कैमूर : जहर देने से भैंस की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
कैमूर में दुर्गावती थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में एक भैंस को गांव के ही एक युवक द्वारा जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं घटना के बाद पशुपालक ने दुर्गावती थाने में नाम नामजद एफआईआर के लिए आवेदन दिया, जहां पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एफआईआर करने के बाद पशु चिकित्सक को भेजकर भैंस का पोस्टमार्टम कराया है.
बताते चलें कि खड़सरा गांव में एक पड़ोसी के द्वारा रोटी मे सल्फास की गोली मिलाकर खिला देने से भैंस की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मृत भैंस का पोस्टमार्टम करके सैंपल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया. इस संबंध में दुर्गावती थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव निवासी पशु पालक प्रेम सिंह के द्वारा गांव के ही अपने पड़ोसी सिपाही शर्मा के पुत्र के ऊपर नामजद दुर्गावती थाने में आवेदन दिया गया. वहीं पीड़ित पशुपालक प्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे सामने सिपाही शर्मा का पुत्र मेरे भैंस को रोटी में सल्फास की गोली खिला दिया. मैं जब वहां दौड़ कर गया तो वहां से भाग निकला. इसके बाद उससे पूछा कि रोटी क्यों खिलाया तो वह घर मे भाग गया और कुछ नहीं बताया. रोटी खाने के आधा घंटा के बाद ही भैस की हालत खराब होने लगी. जिसके बाद मेरे द्वारा एक प्राइवेट चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया गया, लेकिन भैंस की मौत हो गई.
वहीं इस संबंध में सिपाही शर्मा के पुत्र के ऊपर नामजद दुर्गावती थाने में आवेदन दिया हूं. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम करके सैंपल को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर पशु चिकित्सक अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा दिए गए कांड संख्या के आधार पर खड़सरा गांव में मृत भैंस का पोस्टमार्टम करके सैंपल जांच को लिए पटना भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की भैंस की मौत कैसे हुआ है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.