Abhi Bharat

नालंदा : गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही चोरों की बल्ले बल्ले, शिक्षक के घर से की पांच लाख की चोरी

नालंदा में गुलाबी ठंड के दस्तक देते ही चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. या यूं कहें पुलिस की सक्रियता नहीं रहने के कारण चोरों की बल्ले बल्ले हो रही है. सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के बसारबीघा मोहल्ले में बंद पड़े शिक्षक के घर का ताला तोड़कर नगदी जेवरात समेत पांच लाख के सामान को चुरा लिया.

पीड़ित शिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि वे देर शाम अपने परिवार के साथ किसी काम को लेकर थरथरी गए थे. जिसके कारण घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बड़े आराम से कमरे में दाखिल होकर गोदरेज के अंदर रखे डेढ़ लाख नगद, सोने के आभूषण समेत पांच लाख के सामान की चोरी कर ली. सोमवार को घटना शिक्षक को पड़ोसियों ने इस बात की सूचना उन्हें दी. इसके बाद आनन-फानन में वे घर पहुंचे तो पता चला.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में नशेड़ियों और जुआरियों का जमावड़ा रहता है. पुलिस की गश्ती भी न के बराबर रहती है. इस कारण आए दिन इलाके में चोरी और छिनतई की घटनाएं घटती रहती है. सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शिक्षक द्वारा पांच लाख चोरी की बात बताई गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.