सीवान : बड़हरिया में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, लोगों में हड़कंप
सीवान में बड़हरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर थाने के एएसआई राजकुमार मिश्रा ने अपने दल बल के साथ सोमवार की संध्या छः बजे जामो चौक पहुंच सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. सघन वाहन चेकिंग अभियान में दुपहिया, चारपहिया वाहनों के कागजात के साथ-साथ सभी की तलाशी ली गई.
बताते चलें कि वर्षों बाद अकस्मात बड़हरिया के जामो चौक पर वाहन चेकिंग से दुपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन चालक अपने को बचाकर निकलने का प्रयास करने लगे.
वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बड़हरिया में बढ़ते अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है, जो लगातार जारी रहेगा. सभी वाहन चालक वाहन का कागजात साथ लेकर और हेलमेट पहनकर ही चलें. वाहन चेकिंग अभियान में एएसआई राजकुमार मिश्रा एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.