नालंदा : अपराध की योजना बनाते हथियार व कारतूस के साथ अंतरजिला गिरोह के आठ बदमाश गिरफ्तार, पढ़ाई के बहाने शहर में रहकर मचा रखा था आतंक
नालंदा में लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीर पहाड़ी मोहल्ले में छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से पांच नाबालिग है. पुलिस ने इनके पास से तीन देसी कट्टा, आठ कारतूस, पांच मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार, रेती और चोरी की दो बाइक को बरामद किया है.
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि लहेरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के पीर पहाड़ी मोहल्ला में सत्येंद्र पंडित के मकान में कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आठ बदमाशों को हथियार, कारतूस और चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया. यह लोग पढ़ाई के नाम पर किराया लेकर शहर में चोरी, बाइक छिनतई व बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. चोरी और छिनतई की बाइक को गया और नवादा जिला में ले जाकर छिपा देते थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बदमाश जितेंद्र और मिथुन कुमार जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तार बदमाशों में मानपुर थाना क्षेत्र के हरगवा निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार और राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल हैं. जबकि अन्य पांच नाबालिग हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.