सीवान : ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत
सीवान में बुधवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभेड़िया पुल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बड़हरिया की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरवलिया गांव निवासी राजकिशोर साह का पुत्र रूपम कुमार बड़हरियाा से अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार हो घर के लिए चला था. इसी बीच तीनभेड़िया पुल पर सीवान की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया और घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी दोनों भागने में कामयाब रहेे.
इधर ग्रामीणों द्वारा पहले लहूलुहान स्थिति में सड़क किनारे पड़े रूपम को उठाकर अस्पताल भेजने का प्रयास किया गया, मगर जब उन्हें पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में कर सिवान भेज दिया. इसी के साथ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को घटनास्थल से हटवा दिया.
उधर जब मामले की जानकारी मृतक के परिवार वालों को हुई तो परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा रूपम के बारे में पूछा तो पता चला कि उसे सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया है, जबकि ट्रक के बारे में पूछने पर लोगों ने बताया कि ट्रक पुलिस द्वारा थाने ले जाया जा चुका है. ऐसी जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य सीवान के लिए रवाना हो गए. लेकिन, मृतक के करीबी तथा गांव के लोगों को पुलिस की यह कार्रवाई नागवार गुजरी. नतीजतन, ग्रामीणों ने बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप था कि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बिना पंचनामा बनाए लाश को सीवान भेज दिया गया, जबकि उन्हें पता था कि घटना का शिकार युवक दम तोड़ चुका है और मिलीभगत कर ट्रक को भी वहां से हटवा दिया हैै. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के बारे में बताया जाता है कि वह पशु तस्करी में इस्तेमाल किया जाता था. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.