सीवान : बड़हरिया में अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को गोली मार किया घायल, एक माह पहले मांगी थी दस लाख की रंगदारी
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की देर शाम बड़हरिया में कपड़ा व्यवसाई मोहन गुप्ता को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती करवाया, लेकिन गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बताते चलें कि मोहन गुप्ता से एक अपराधी गिरोह के द्वारा एक माह पहले 10 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसको लेकर मोहन गुप्ता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और अपनी सुरक्षा की मांग की गई थी. पुलिस मामले की अभी जांच पड़ताल हीं कर रही थी कि आज शाम 6:30 मोहन गुप्ता यादव मार्केट स्थित अपनी दुकान गुप्ता वस्त्रालय बंद कर अपने घर मननपुरा जा रहे थे कि पहले से घात लगाए अपाची सवार अपराधियों ने बड़हरिया-जामो मुख्य पथ के उमेश टॉकीज के समीप संदीप हार्डवेयर्स के पास गोली मार दी. गोली मोहन गुप्ता के दाहिने हाथ के कंधे पर लगी हुई है. गोली मारने के बाद अपराधी अपाची मोटरसाइकिल से फरार हो गए और बाजार में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
इस घटना से बाजार के व्यवसायियों में दहशत कायम हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज पासवान, एसआई अमित कुमार वर्मा, शैलेश कुमार सिंह, राजकुमार मिश्रा व पीएसआई पंकज पांडेय सहित पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए. फिलवक्त, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशने में जुटी हुई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.