कैमूर : भभुआ के व्यवहार न्यायालय से जिला जज ने विधिक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कैमूर में गुरुवार को भभुआ के व्यवहार न्यायालय से जिला जज सम्पूर्णा नंद तिवारी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जहां न्यायालय के सभी जजों सहित कर्मी भी मौजूद रहें.
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर जिला जज संपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि प्रत्येक गांव, प्रत्येक पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर कानून तथा अधिकारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा भी अन्य कई कार्यक्रम किए जाएंगे. जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर जिला के हर गांव हर पंचायत में पखवाड़ा 31 अक्टूबर से लेकर 13 नवंबर 22 यानी 15 दिन तक का पखवाड़ा लगाया जाएगा और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे लोगों को उनके अधिकारों को, जो भी उनका सामाजिक अधिकार है, विधिक अधिकार है, ऐसे विभिन्न अधिकारों के बारे में अवगत कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि भभुआ शहर के लिच्छवी भवन परिसर में छः नवम्बर को सारे विभाग अपना अपना प्रदर्शनी लगाएंगे और 9 नवम्बर 2022 को विधिक सेवा दिवस पूरे जिले में मनाया जायेगा. जिसमें कि सारे नागरिक, सारे पदाधिकारी सारे पीएलबी सहित सभी लोग शामिल होंगे और इस पखवाड़े को लेकर जेल में सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. जैसे सेल में 660 से अधिक कैदी है, जिसमें से 25 महिलाएं हैं और 35 सजा वाले हैं. 35 जो सजा वाले हैं उनको पीएलबी के द्वारा जागरूकता कराया जाएगा, उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता कराया जाएगा और सभी कैदी को विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से एडमिट कार्ड दिया जाएगा, ताकि उनको किसी भी तरह के कानूनी मदद की जरूरत है तो विधिक सेवा प्राधिकार उनके लिए 24 घंटा सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा. इस तरह हम लोग पूरे 15 दिन तक सामूहिक जागरूकता करेंगे ताकि लोग पूरी तरह से जागरूक हो जाएं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.