Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने लाखों के सड़क निर्माण कार्य का किया उद्धघाटन

कैमूर में बुधवार को भभुआ प्रखंड के सैथा गांव में जिला परिषद के पंद्रहवा वित्त आयोग की सात लाख उन्चास हजार नौ सौ की राशि से सडक निर्माण का निर्माण का जिला पार्षद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा उद्धघाटन किया गया.

वहीं मौके पर जिला परिषद विकास सिंह ने कहा कि सैथा गांव विकास से वंचित है, बहुत संसाधन की कमी है, यहां ये सडक का निर्माण जो हमने कराया है इसका बहुत ही जर्जर हालत था ये सडक भगवानपुर के चार गांव कोचाडी कोसड़ीहारा, ओर्गाई, मर्ची से होते हुए यह सड़क भभुआ से एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड जाने के लिए आसान रास्ता है. उन्होंने कहा कि इस गांव में सड़क निर्माण का यही उद्देश्य था कि गांव में बरसात के दिनों मे चलने मे फिसलन से ग्रामीण घायल हो जाते थे,जिसको लेकर मैंने चुनाव के पूर्व जनता से वादा किया था की चुनाव जितते ही सड़क बनवाऊंगा जिसे आज मैंने पूरा किया है आज स्वागत मे पुरे ग्रामीण जिस प्रकार मेरा भव्य स्वागत किया मै वचनबद्ध हूं, गांव को विकसित गांव बनाने के लिए मै तत्परता से कार्य करूंगा.

मौके पर समाज सेवी बिरजू पटेल, उत्तम गोंड, सिंधु यादव, उपेंद्र याद,व राम अवतार बिन्द, शिवा पटेल, रंगलाल, शिव मूरत साह, धर्मेंद्र गोंड सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.