कैमूर : छठ महापर्व के दिन तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत, 12 घंटे बाद शव बरामद होते ही परिजनों में मची चीख पुकार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां रविवार को छठ महापर्व के दिन ईख गाड़ने के दौरान तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को आज जाल के द्वारा 12 घंटा बाद शव बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों की खुशी मातम में बदल गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के मारिचांव गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक किशोर भभुआ थाना क्षेत्र के मरीचावं गांव निवासी राजेश सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है. वहीं शव मिलने के बाद शव को परिजनों और पुलिस के मदद से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. मृतक किशोर के पिता राजेश सिंह ने बताया कि कल घर मे छठ पर्व हो रहा था, उसी दौरान शाम के अर्घ्य के दौरान गांव के ही तालाब में ईंख गाड़ रहा था जहां, पैर पिछलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया. जिसके बाद हम लोगों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन शव नहीं मिला जिसके बाद हमलोग पुलिस को सूचना दिए. रात भर खोजने के बाद भी शव नहीं मिला. वहीं आज सुबह जाल डालकर तालाब में खोज बिन किया गया तो 12 घंटे बाद शव बरामद हुआ. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
वहीं सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि मृतक के आश्रितो को तत्काल सरकारी मुआवजा मुहैया कराया जाय. यह बहुत ही गरीब परिवार के लोग हैं, इसलिए मैं जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग करता हूं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.