नालंदा : बहनों ने किया भैया दूज का पर्व, यम से मांगी भाईयों की लंबी उम्र
नालंदा में गुरूवार को बहनों ने भाई को तिलक और अक्षत लगाकर भैया दूज पर्व मनाया. बहनों ने अपने भाइयों को लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
बहनें भाइयों से मिलने के लिए सुबह ही घरों से निकल गई, ताकि शुभ मुहूर्त में भैया दूज की पूजा की जा सके. बहनों ने बताया कि सूर्य ढलने से पहले भाइयों का तिलक करना होता है. बहनों को प्रति अपना प्रेम प्रकट करने के लिए भाई भी पीछे नहीं रहे और उपहार स्वरूप बहनों को तोहफे दिए. रक्षाबंधन के बाद भाई और बहन के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए भैया दूज प्रमुख त्योहार है. हालांकि इस पर्व को मनाने की विधि हर जगह एक जैसी नहीं है, जहां यह चलन है कि इस दिन बहनें भाई को अक्षत व तिलक लगाकर नारियल देती हैं. वहीं बहनें शंखनाद के बाद भाई को तिलक लगाती हैं और भेंट स्वरूप कुछ उपहार देती हैं.
इस पूजा में भाई की हथेली पर बहनें चावल का घोल लगाती हैं, उसके ऊपर सिन्दूर लगाकर कद्दू के फूल, पान, सुपारी मुद्रा आदि हाथों पर रखकर धीरे-धीरे पानी हाथों पर छोड़ते हुए कहती हैं जैसे “गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े”. मान्यता है कि इस दिन अगर बड़े से बड़ा पशु काट भी ले तो यमराज के दूत भाई के प्राण नहीं ले जाएंगे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.