सीवान : सीएम नीतीश कुमार के दहेज विरोधी अभियान का दिखने लगा असर, चांप गांव में हुयी दहेज रहित शादी
अभिषेक श्रीवास्तव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दहेज विरोधी जागृती अभियान का प्रतिफल अब सीवान में भी दिखने लगा है. साथ ही दहेज के खिलाफ सीवान जदयू परिवार के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी जो मेहनत किया जा रहा है उस का अब असर दिख रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हुसैनगंज प्रखंड के चांप गांव में एक दहेज रहित शादी संपन्न हुई.
विदित हो कि उत्तर प्रदेश के भाटपरानी निवासी कमरूद्दीन अंसारी के लड़के असलम अंसारी और सिसवन के चैनपुर निवासी कलामुद्दीन अंसारी की पुत्री गुलअफसां खातून की शादी मंगलवार की शाम लड़के के ननिहाल चांप गाँव में सिर्फ एक किलो खुरमा पर संपन्न हुई. मुस्लिम रीति-रिवाज से संपन्न हुयी इस निकाह पूरे जिले में एक चर्चा का विषय बनी हुयी है. इस दहेज़ रहित विवाह को संपन्न कराने में युवा जदयू सीवान के मुख्य प्रवक्ता मतीन अहमद की अहम भूमिका रही.
इस शादी में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर के साथ अनेक जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. साथ ही स्थानीय हसन मियां, अजीज अंसारी, नासिर अहमद, पप्पू भाई, पूर्व मुखिया पति हाशिम अंसारी, अख्तर अंसारी, हबीबुल्लाह अंसारी, हामिद रजा, शाहिद रजा, साकिब उल हसन व राजा बाबू सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस निराली शादी का निकाह जाने-माने अली हजरत मौलाना मोहम्मद नौशाद आलम इमामुल खातीब बेलाल मस्जिद चांप के द्वारा पढ़ाया गया.
Comments are closed.