सीवान : बड़हरिया में कपड़ा व्यवसाई से फोन पर 10 लाख रंगदारी की मांग, व्यवसाई ने थाने में लगाई गुहार
सीवान से बड़ी ख़बर है, जहां बड़हरिया मुख्य बाजार के जामो चौक स्थित गुप्ता वस्त्रालय के मालिक से 10 लाख की रंगदारी फोन द्वारा मांगने का मामला सामने आया है.
गुप्ता वस्त्रालय के मालिक मोहन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर दिन सोमवार 3:23 बजे मेरे मोबाइल पर 7073264541 नंबर से फोन आया लेकिन मुझे आवाज नहीं मिल रही थी, फिर दूसरा कॉल मेरे मोबाइल पर 7523884887 नंबर से आया जिसमें फोन करने वाला ने बोला कि मैं सद्दाम सावना से बोल रहा हूं. मुझे दस लाख रूपए रंगदारी में चाहिए. दस लाख की रंगदारी सुनते ही गुप्ता वस्त्रालय के मालिक मोहन गुप्ता द्वारा फोन काट दिया गया और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. रंगदारी की सूचना मिलने से डरे सहमें परिजन दुकान बंद कर मोहन गुप्ता को घर वापस आने की बात कही. इसके बाद मोहन गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर चले गए और घर से इसकी सूचना थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को दी.
वहीं बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने मामले में एक लिखित आवेदन थाना को देने की बात कही. तत्पश्चात गुप्ता वस्त्रालय के मालिक मोहन प्रसाद गुप्ता में मंगलवार को सुबह थाने में आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. मोहन गुप्ता ने कहा कि रंगदारी के लिए फोन आने के बाद पूरा परिवार दहशत में है. रंगदारी मांगने के मामले में कानूनी करवाई कर अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि आवेदन मिला है, घटना की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर रंगदारी मांगने वाले अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.