सीवान : तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने बाइक को मारी ठोकर, पचरुखी राजस्व कर्मचारी समेत दो घायल

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सहायक सराय थाना क्षेत्र के बड़कागांव बाजार की है. घायल बाइक चालक की पहचान पचरुखी अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रामचन्द्र यादव व दुसरे की जितेन्द्र सिंह के रूप में हुयी.
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर रामचन्द्र यादव जितेन्द्र सिंह के साथ बाइक से सीवान से तरवारा की तरफ जा रहे थे. जबकि स्कॉर्पियो चालक तरवारा से सीवान जा रहा था. इसी बीच बड़कागांव के समीप स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी और स्कॉर्पियो चालक ने उधर से गुजर रहे राजस्व कर्मचारी की बाइक में ठोकर मार दी. जिससे रामचंद्र यादव व जितेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गयें. वहीं दुर्घटना के बाद स्कार्पियो चालक द्वारा ही दोनों घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराने की बात बताई जा रही है. जहां वे इलाजरत हैं. हालाकि अस्पताल पहुंचाए जाने के स्कॉर्पियो चालक वहां से फरार हो गया. घायल राजस्व कर्मचारी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद सीवान सदर अस्पताल पहुँचे और घायल कर्मचारी से बातचीत की. मामले में सहायक सारे ओपी पुलिस ने भी अस्पताल जाकर घायलों का बयान लिया.
Comments are closed.