Abhi Bharat

बेगूसराय : दुर्गा पूजा व नगरपालिका आम चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की बैठक

बेगूसराय में डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेंद्र कुमार ने सोमवार को दुर्गापूजा पर्व-2022 एवं नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक की.

इस अवसर पर अधिकारीद्वय ने कहा कि दुर्गापूजा पर्व-2022 एवं नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 के सुचारू संपादन हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा पर्व-2022 के आलोक में अनुमंडल एवं थाना स्तर पर नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व शांति समिति की बैठक तथा पूजा समितियों के साथ भी बैठक करना सुनिश्चित करें. इसी क्रम में निर्धारित एसओपी के अनुरूप लाइसेंस निर्गत करने, विसर्जन स्थल तक जाने वाले रूट का सत्यापन करने, विसर्जन स्थल यथा घाट, तालाब में आवश्यकतानुरूप बैरिकेंडिंग करने, नाव एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने पूजा पंडालों को सुरक्षा मानक के अनुरूप तैयार है या नहीं, का सत्यापन करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन नही हो. इसके साथ-साथ पूजा पंडालों तक आकस्मिक स्थिति में एंबुलेंस या फायर बिग्रेड की पहुंच सुनिश्चित हो सके, इसका भी ध्यान रखने का निर्देश दिया. इसी क्रम में 30सितंबर, 2022 को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग से संबंधित परीक्षा के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में पूजा पंडाल आदि की वजह से अभ्यर्थियों के परेशानी न हो साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा अवधि के दौरान पूजा पंडालों में बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र से परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

अधिकारीद्वय ने नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण तथा निर्वाचन कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन के संबंध में भी निर्देश दिया. इस क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों को सत्यापन करने, मतदान केंद्रों संवेदनशीलता, अभियर्थियों की प्रोफाइलिंग एवं उसके मेंट पर नजर रखने, गंभीरतापूर्वक तथा सघन वाहन चेकिंग ड्राइव चलाने, शराबबंदी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने, भादंसं की धारा-107, धारा-110 एवं सीसीए से संबंधित प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा अनीस कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार आदि मौजूद थे. सभी थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग किया गया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.