सीवान : बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में पांचवे दिन खुला खाता, पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सीवान के बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में नामांकन के पांचवे दिन नामांकन का खाता खुल गया. गुरुवार की दोपहर तक पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें दो उम्मीदवार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उप समाहर्ता सह निर्वाचि पदाधिकारी वृषभानु कुमारी चंद्रा एवं सह निर्वाचि पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
बता दें कि कैमुन खातून पति फारुख खान ग्राम मुर्गिया टोला वहीं दूसरा नामांकन प्रमीना खातून पति पूर्व मुखिया मोहम्मद हाशिम ग्राम सूरहिया शामिल है. वार्ड पार्षद के लिए तीन उम्मीदवारों ने एआरओ जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी के समक्ष वार्ड संख्या 12 में नामांकन किया. जिसमें कश्मीरा खातून पति रजीअहमद खान, कुसुम खातून पति फारुख खान, करीमा खातून पति अब्दुल रहमान खान तीनों ग्राम मुर्गिया टोला शामिल है.
ऐसे आज भी बड़हरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हो सका. इसके अलावा नगर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के 60 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की है. प्रखंड प्रशासन ने सभी तैयारियों के साथ साथ सुरक्षा के भी पूरी व्यवस्था कर ली है, लेकिन नोड्यूज और दो संतान वाले प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक भी दो संतान वाले नियम के कारण सभी कागजातों को समेटने में प्रत्याशियों के परेशानी के कारण नामांकन प्रक्रिया की गति धीमी है. ऐसे में कल 16 और 17 सितंबर को नामांकन अधिक होने की संभावना है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.