Abhi Bharat

सीवान : बैंक से रुपये निकाल बाहर निकल रहे व्यवसायी के कर्मी से 3.85 लाख की लूट

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एकबार फिर अपनी दुस्साहस का परिचय दिया है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने केनरा बैंक से रुपये निकाल कर नीचे उतर रहे एक व्यसायी के कर्मी से तीन लाख 85 हजार पांच सौ रूपये लूट लिए. घटना सोमवार की शाम चार बजे की है.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजवंशी देवी कन्या उच्च विद्यालय के सामने स्थित शहर के जाने माने स्टेशनरी और मोबाइल सीम कार्ड विक्रेता पल्लवी बुक सेंटर के प्रोपराईटर बाल्मीकि ने अपने स्टाफ अमृतेश कुमार पाठक को केनरा बैंक श्रीनगर की शाखा से अपने खाते से रुपये निकलने के लिए भेजा था. अमृतेश बैंक से रुपये निकाल बाहर आने के लिए सीढियों से उतर रहा था. इसी दौअर्ण अक अपाची बाइक पर आये अपराधियों ने उससे रुपयों से भरे बैग को छीन लिया और फिर आराम से फरार हो गये.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस अपरधियों की तलाश में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि बैंक की सीढियों पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. जिस कारण पुलिस गल बगल के दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. लूट की इस घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों में भय और दहशत व्याप्त हो गयी है.

You might also like

Comments are closed.