सीवान : गोरेयाकोठी से अपहृत लोहा व्यवसाई को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, हथियार के साथ आठ गिरफ्तार
सीवान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुए लोहा व्यवसाई के अपहरण कांड का खुलासा करते हुए अपहृत लोहा व्यवसाई को सकुशल बरामद करने के साथ-साथ आठ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से एक पिस्टल और कारतूसों के साथ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
गुरुवार को सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गत 28 अगस्त को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ से लोहा व्यवसाई सुभाष प्रसाद का अपहरण हुआ था, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई थी.
एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए दिल्ली सहित बिहार और यूपी के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अपहरणकर्ताओं को एक के बाद एक करके पकड़ा, फिर उनकी निशानदेही पर वैशाली के हाजीपुर से अपहृत लोहा व्यवसाई को सकुशल बरामद कर लिया गया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.