Abhi Bharat

कैमूर : एनडीए की सरकार में भय मुक्त था बिहार, लेकिन महागठबंधन सरकार बनते ही लोगों में सताने लगा भय – पूर्व विधायक अशोक सिंह

कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने बिहार में हाल के ही दिनों में घटित अपराधिक वारदातों को आधार बनाकर महागठबंधन वाली सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन का मुख्यमंत्री बनते ही राज्य में अपराध के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है.

एनडीए से नाता तोड़ कर जैसे ही नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से हाथ मिलाया, बिहार के लोग एक बार फिर भय के साए में जीने लगे हैं.पूर्व विधायक अशोक सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में जब तक एनडीए की सरकार थी तो बिहार राज्य पूरी तरह से भयमुक्त था. एनडीए के शासनकाल में सब लोग निर्भीक थे. बिहार में 12 बजे रात को भी लोग घरों से निकल कर अपना काम करते थे. लड़कियां भी 10 बजे रात को निर्भीक होकर अपना कार्य करती थी.बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल था लोगों में एक विश्वास था कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटेगी. लेकिन जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनी है लोगों के मन में काफी भय व्याप्त हो गया है. आप लोग देख रहे हैं बिहार में ऐसा कोई जिला नहीं है चाहे वो कैमूर, सासाराम, बक्सर, भोजपुर या फिर गया हो हर जिलों में लगातार क्राइम बढ़ रहा है लोग भयभीत हैं. लोगों के मन में इतना भय व्याप्त हो गया है की आपस में चर्चा कर रहे हैं कि अब समय से निकलना है और समय से घर आना है. अपने बिहार राज्य से सटे उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहां पर योगी जी का शासनकाल चल रहा है जैसे लगता है कि अपराधियों के लिए पूरा उत्तर प्रदेश लक्ष्मण रेखा है.अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या फिर जेल के अंदर है.

लेकिन, बिहार में अपराधियों को लग रहा है कि अब मेरी सरकार आ गई है. अपराधी बेलगाम होकर खुले में घूम रहे हैं तांडव मचा रहे हैं.जिले में जिस तरह से शराब की बरामदगी हो रही है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है यहां के पदाधिकारी भी समझ गए हैं कि इस सरकार के 80% लोग दागी हैं, भ्रष्टाचार से लिप्त हैं, घोटाला किए हुए हैं तो हमको लूटने में क्या परेशानी है. लेकिन हमारी भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता को आश्वस्त करते हैं कि हम सब इस लड़ाई को बिहार के हित के लिए बिहार की जनता के लिए लगातार लड़ते रहेंगे और सरकार जहां भी मनमानी करेगी और भ्रष्टाचार करेगी उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.