रामगढ़ : कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल, विरोध में सड़क जाम
खालिद अनवर
झारखण्ड के रामगढ़ में सोमवार को एक कार व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कुज्जू थाना क्षेत्र के पैंकी गाँव के समीप घटी. वहीँ घटना के बाद से लोगों ने सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया.
बताया जाता है कि रामगढ जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र स्थित पैंकी गाँव के समीप एनएच 33 में एक इंडिगो कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. बाइक में दो लोग सवार थे. जिसमे एक बाइक सवार महादेव महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया है. वहीं घटना की खबर सुनते ही गाँव के लोग सड़क पर उतर आये और एनएच 33 रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने कार को क्षतिग्रस्त कर सड़क किनारे स्थित एक होटल को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के हंगामे और सड़क जाम से सड़क के दोनों किनारे सैकड़ो गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई.
वहीं सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को किसी प्रकार शान्त कराया. फिर पुलिस ने शव को पोस्त्मर्तम के लिए भेजा.
Comments are closed.