Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कोरम के अभाव में नहीं हुई पंचायत समिति की बैठक

सीवान के बड़हरिया में शनिवार को उप प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्यों की मांग पर पंचायत समिति की बैठक प्रखंड सभागार में आहूत की गई थी. लेकिन पंचायत समिति की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण नहीं हो पाई. अब अगली पंचायत समिति की बैठक एक अगस्त को होगी.

पंचायत समिति की बैठक सरकार से गांव के विकास कार्यों के लिए आई राशि का वितरण आदि करने के लिए बुलाई गई थी. बैठक में प्रखंड प्रमुख के निजी कारणों से अनुपस्थित रहने के कारण उपप्रमुख रामकली देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में कुल 39 सदस्यों में से केवल 9 पंचायत समिति के सदस्य ही उपस्थित थे. बैठक में आधे से भी कम सदस्यों के उपस्थित होने के कारण प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने घोषणा कर दी की कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित की जाती है.

बैठक में मुख्य रूप से मधुप मिश्रा, लैला बेगम, बबन चौहान, जयराम कुमार राम, इसराइल हुसैन, राधिका देवी, जुनेद आलम, शाहजहां खातून, शब्बा खातून, आदि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.