नालंदा : मकान निर्माण के दौरान गिर कर मजदूर की मौत

नालंदा में बिहार थाना क्षेत्र के नकटपूरा गांव में मकान निर्माण के दौरान बांस से गिर कर मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में मकान मालिक अस्पताल में भर्ती करा परिजन को सूचित कर वहां से फरार हो गया. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के भदारी गांव निवासी सुधीर सिंह का पुत्र रंजन सिंह है.

मृतक के पिता ने बताया कि पिछले छः दिनों से वह नकटपुरा गांव में किसी के यहां काम करने जा रहा था. आज दोपहर किसी ने उनके पुत्र के मोबाइल से सूचना दिया कि उसकी तबियत खराब हो गई थी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आनन-फानन में वे लोग जब अस्पताल आए तो डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मकान निर्माण के दौरान बांस से पैर फिसल कर गिरने से मौत बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.