Abhi Bharat

बेगूसराय : जदयू का कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित, मंत्री मंजू वर्मा ने किया उद्घाटन

नूर आलम 

बेगूसराय में गुरूवार को स्थानीय दिनकर भवन में जदयू का कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा और जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष (बुनकर प्रकोष्ठ) अब्दुल हलीम ने बतौर मुख्य अतिथि किया.

कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि सरकार में इच्छा शक्ति हो तो समाज सुधार को भी नया आयाम दिया जा सकता है. शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे सामाजिक अभियानों एवं सरकार के ग्रामीण जीवन को सुंदर बनाने के प्रयासों व सात निश्चय की योजना पर बल देने के लिए जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का विशेष महत्व है, क्योंकि इसका उद्देश्य सामाजिक सुधार के मुद्दों पर जनमानस तैयार करना है. इसके अलावा संगठन के सम्मेलन के एजेंडे में संगठन का विस्तार, सदस्यता अभियान, बूथ स्तर पर एजेंट बनाना भी प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन को बढ़ावा मिला है. जबकि आम तौर पर सरकार अपने एजेंडे में लोक कल्याण एवं नागरिक सुविधाओं पर ध्यान नहीं देती है लेकिन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री ने सामाजिक सरोकार एवं समाज सुधार से जुड़े मुद्दे पर ध्यान देते हुए राज्य में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे ठोस कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियां ना केवल बेटियों के सम्मान पर चोट करती है बल्कि उनके सपनों को कुचलकर उसके जीने के अधिकार तक को भी छीन लेता है. वहीं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष (बुनकर प्रकोष्ठ) अब्दुल हलीम ने कहा कि दहेज प्रथा व बाल विवाह ऐसी प्रथा है जो समाज को भीतर ही भीतर खोखला किए जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमसबकां इसे समाप्त करने का संकल्प लेना होगा. वहीं पार्टी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से जदयू का उम्मीदवार देने के लिए राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व से मांग किया जाए.

सम्मेलन में जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, जीतेन्द्र जीबू, पूर्व मेयर संजय कुमार, जिला प्रवक्ता अरूण महतो, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव जुल्फक्कार अली समेत अन्य जदयू नेता व कार्यकताओं की उपस्थिति रही.

You might also like

Comments are closed.