सीवान : डीआईजी ने किया बड़हरिया थाने का औचक निरीक्षण
सीवान के बड़हरिया में गुरुवार को डीआईजी रविंद्र कुमार ने थाने का औचक निरीक्षण किया. डीआईजी को अचानक थाने में देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. कोई पुलिसकर्मी टोपी ठीक करता, तो कोई वर्दी ठीक करता नजर आया.
बता दें की डीआईजी गुरुवार को करीब 1:00 बजे सीवान की तरफ से आए. अचानक उनकी गाड़ी बड़हरिया थाने में मुड़ गई. डीआईजी ने सबसे पहले ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. थाने में साफ-सफाई बैरक व लॉकअप का भी निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष के ऑफिस में बैठ कर अपराधिक रजिस्टर की जांच की. डीआईजी ने थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर को निर्देश दिए कि जो भी अनसुलझे केस हैं उन्हें जल्द सुलझाया जाए और लंबित विवेचनाओं को भी जल्द निपटाया जाए.
इस दौरान थाने का रिकॉर्ड साफ-सफाई देखकर डीआईजी संतुष्ट नजर आए. वहीं करीब 45 मिनट तक कार्यालय में बैठ थाने का रिकॉर्ड रजिस्टर देखें. साथ में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे समेत पुलिस अधिकारी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.