सीवान : सदर प्रखंड में शिक्षकों के आवास भत्ता निर्धारण की कवायद शुरु
चमन श्रीवास्तव
सीवान जिले में शिक्षको के लिए नए सिरे से आवास भत्ता निर्धारण की कवायद शुरू हो चुकी है. गुरुवार से सीवान सदर प्रखंड में आवास भत्ता फार्म भरने की होड़ शिक्षकों में देखी गई.
संबंधित फार्म चार सेटों में भरा जा रहा हैं. बीईओ मोहम्मद मोहिउद्दीन ने अतिशीघ्र आवास भत्ता निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं. इस बात की जानकारी परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने दी. गौरतलब है कि सीवान नगर परिषद सीमा क्षेत्र से आठ किलोमीटर के परिधि में आनेवाले विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को दस फीसदी आवास भत्ता देय होगा. जबकि आठ किलोमीटर परिधि से बाहर वाले विद्यालयों के शिक्षकों का आवास भत्ता पूर्ववत अर्थात पांच फीसदी ही देय होगा. पूर्व में आवास भत्ता का निर्धारण पांच फ़ीसदी पर हुआ था. शर्त पूरा करने की स्थिति में बीआरसी कार्यालय से फिक्सेशन प्रपत्र निकलवाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षर कराना हैं. पुन: अधोहस्ताक्षरी को जमा करना हैं. प्रमंडलीय महासचिव विनय कुमार तिवारी ने शिक्षकों से आवास भत्ता निर्धारण में आने वाली किसी प्रकार की त्रुटि या शिकायत की स्थिति में संबंधित प्रखंड अध्यक्ष से सहयोग लेने की अपील की.
विदित हो कि विगत 12 नवंबर को शिक्षक अधिकार सम्मेलन के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी द्वारा तिवारी जी की उपस्थिति में बीईओ सीवान से आवास भत्ता निर्धारण मुद्दे पर टेलीफोनिक बातचीत हुई थी. जिसे बीईओ ने गुरुवार से प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था. मौके पर नंदा गिरी, संतोष कुमार, नसीम अख्तर अंसारी, उमेश यादव, संतोष कुमार गिरी, अजय कुमार, अनिल कुमार, रत्नेश कुमार, अर्जुन सिंह, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, हरिनाथ यादव, सुजीत कुमार पांडेय, वेदांत आनंद आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद रहें.
Comments are closed.