सीवान : धूमधाम से मनाया गया रेडक्रॉस दिवस
सीवान में रविवार को रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी जीन डूनांट के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सीवान के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह और सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से रेड क्रॉस के झंडे को फहराया. तत्पश्चात जीन हेनरी डूनांट के तैलचित्र पर प्रबंध समिति के सदस्यों तथा समाजसेवियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
इस अवसर पर सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने बताया कि हेनरी साहब ने युद्ध की विभीषिका को बहुत करीब से देखा था, उनका मानना था कि युद्ध कोई लड़े जख्मी व्यक्ति होता है, जख्मी मानवता होती है, जिसकी बिना किसी भेदभाव की सेवा करना मानव का कर्तव्य बनता है. इसी सोच को लेकर रेड क्रॉस की स्थापना हुई जिसका मूल उद्देश्य भुखमरी महामारी प्राकृतिक आपदा में मानवता की सेवा करना है. चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा है. उन्होंने आगे बताया कि बिना किसी भेदभाव के स्वतंत्र एवं निर्गुट रूप से मानवता की सेवा करना है. डॉ सिंह ने आगे बताया कि हेंनरी साहब प्रथम व्यक्ति थे जिन्हें शांति का नोबेल प्राइज मिला था.
मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा, राजीव रंजन राजू, प्रो असरार अहमद, डॉ अली असगर, ज्ञान प्रकाश, डॉ सीबी मिश्रा, डॉ राजा प्रसाद, संतोष कुमार, श्याम सुंदर नांगलिया, समाजसेवी मधुसूदन पंडित, कुणाल आनंद व बच्चा सिंह समेत रेड क्रॉस कर्मी मल्लिका कुमारी, वीरेंद्र पांडेय, प्रमोद कुमार तथा रितेश कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.