सीवान : रामनवमी के अवसर पर बड़हरिया में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
सीवान के बड़हरिया में श्रीराम नवमी के अवसर पर रविवार को दिन 10 बजे यमुना गढ़ देवी मंदिर के प्रांगण से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
शोभा यात्रा जिस हिस्से से भी गुजरी वहां का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया. पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयघोष से गूंजती रही. जगह-जगह शोभायात्रा का लोगों ने फूलों से भव्य स्वागत किया. बड़हरिया में व्यवसायियों द्वारा राम भक्तों का प्यास बुझाने के लिए पेय जल की व्यवस्था की गई थी. शोभायात्रा में सुंदर राम-लक्ष्मण को रथ पर सवार झांकियों के अलावा हाथी-घोड़े भी शोभायात्रा में शामिल थे. शोभा यात्रा अपने निर्धारित रूट के अनुसार यमुना गढ़ देवी मंदिर से पुरानी बाजार, रामजानकी मठ बड़हरिया होते हुए फिर यमुना गढ़ देवी मंदिर में समाप्त हुई.
शोभा यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे. शोभायात्रा के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, प्रखंड राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, एसआई राम विनय शर्मा, एएसआई राजकुमार कश्यप शोभायात्रा के आगे पुलिस बल के साथ सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हुए थे.
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, आरएसएस के भारद्वाज कुशवाहा, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार, (राजा), परमेश्वर कुशवाहा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार, सरपंच अरविंद कुमार श्रीवास्तव, किशोर कुमार श्रीवास्तव, रमेश कुमार वर्मा, धनंजय सिंह कुशवाहा, अंकित तिवारी, (भोलू बाबा), प्रेम प्रकाश सोनी, निशांत गिरि तथा अन्य भक्तजन शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.