Abhi Bharat

बेगूसराय : विश्व मधुमेह दिवस पर शिविर आयोजित

नूर आलम

बेगूसराय में मंगलवार को विश्व मधुमेह दिवस पर जिला के विष्णुपुर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल में वहां के प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच एक सेमिनार का आयोजन जिले के प्रसिद्ध हृदय रोग एवं डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ रंजन कुमार चौधरी के द्वारा किया गया. डॉ चौधरी ने विस्तृत रुप से महिलाओं में मधुमेह का खतरा तथा दूरगामी प्रभाव के बारे में चर्चा की.

इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मृणालिनी ने गर्भावस्था में मधुमेह के खतरे पर प्रकाश डाला. वहीं प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत रंजन ने मधुमेह रोग का अस्थि पर प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय उपमेयर बेगूसराय राजीव रंजन तथा भारद्वाज गुरुकुल के प्रचार्य शिव प्रकाश भारद्वाज एवं टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल के प्रचार्या अर्चना कुमारी ने किया. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य में डॉ राजेश कुमार (आईएमए सचिव) एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह, राजीव कुमार, विप्लव कुमार, मुकेश शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजू जी आदि उपस्थित थे. मंच का संचालन छात्र प्रतिनिधि संजीव कुमार ने किया.

वहीं विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में भी एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार झा के द्वारा किया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ सुषमा, लैब टेक्निशियन इरशाद, एएनएम चौताली, सुष्मिता आदि द्वारा 60 लोगों को मधुमेह की जांच की गई. इस कार्यक्रम में आशा कर्मियों ने भी सहयोग किया. विश्व मधुमेह दिवस पर जांच शिविर का आयोजन पीएचसी नावकोठी मे किया गया. प्रभारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि देश मे मधुमेह रोगियों की संख्या मे कई गुना वृद्धि हुई है. यह संक्रामक रूप धारण कर रहा है. इस पर नियंत्रण जांच एवं कुछ परहेज की आवश्यकता है. इसके तहत दर्जनों लोगों की जाँच कर उचित सलाह दी गई. मौके पर डॉ एम एफ जमा टेकनिशियन सुधीर कुमार पाठक, प्रबंधक आशुतोष गांधी, स्वास्थ्य कर्मी रामपुकारी देवी, इंदु देवी आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.