Abhi Bharat

नालंदा : शतचंडी महायज्ञ के मौके पर निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

नालंदा में बिहारशरीफ प्रखंड के डुमरावां गांव में श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमय भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें 501 महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया.

बाजे गाजे के साथ कलश शोभायात्रा गांव से निकल कर मघड़ा मां शीतला मंदिर पहुंची, जहां से जलभरी के बाद गांव पहुंचा. इसके बाद इस जल से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तिमय माहौल में यज्ञ की शुरुआत की गयी. कलश यात्रा का शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और पूर्व विधान परिषद रीना यादव द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा कि मातारानी हमसबों के जीवन में खुशियां, सुख, समृद्धि व उल्लास प्रदान करें. धर्म हमें आपसी प्रेम, शांति, मिल्लत और भाईचारा सीखाता है. जीवन में बिना शांति के पूरा जीवन नर्क के समान है. दुनिया के लोग एक-दूसरे का सम्मान करें तो संसार की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी. तन, मन व धन से एक-दूसरे की सेवा और परोपकार करें तो मानव देवता बन जाएगा और धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो जाएगा. यज्ञ के आयोजक समाजसेवी नन्दकिशोर प्रसाद ने बताया कि गांव की सुख समृद्धि के लिए नौ दिवसीय यज्ञ और श्रीमद भगवत का आयोजन किया गया है, जिसमें वृंदावन से आए श्री कन्हैया तिवारी जी महाराज द्वारा संगीतमय वातावरण में कथा वाचन किया जायेगा.

इस अवसर पर उपप्रमुख इंदु बाला, किसान नेता जगलाल चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जनता दल के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, मनोज मुखिया, जदयू नेता जयंत शर्मा, उपेंद्र कुमार दिलवाला, टुन्नी कुमार, इंदु चौहान, आकाश कुमार काजल, दिनेश साव, मुखिया राजकुमार मांझी, संजीत पटेल धर्मेन्द्र यादव, शंभू रविदास सरपंच मनोज कुमार, कमलेश कुमार सत्येंद्र प्रसाद, दिलचंद पासवान, अविनाश कुमार व बिट्टू महतो के अलावे कई लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.