सीवान : पत्रकार के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, पत्रकार समेत पूरा परिवार दहशत में
सीवान से बड़ी खबर है, जहां एक पत्रकार के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार अपराधी बुधवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना तब घटी जब नगर थाना की पुलिस अपराधी का मेडिकल चेकअप कराकर सदर अस्पताल से कोर्ट परिसर पहुंच रही थी.
बता दें कि मंगलवार की शाम शहर के निराला नगर निवासी पत्रकार आकाश कुमार के पिता अमरनाथ श्रीवास्तव बाजार से घर लौट रहे थे तो आरोपी मो सारिक ने अपाची बाइक से उनकी स्कूटी में धक्का मार उन्हें गिरा दिया था और उनसे रंगदारी की मांग करने लगा. वहीं जब पत्रकार आकाश कुमार वहां पहुंच विरोध किये तो मो सारिक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उनके साथ भी मारपीट की और उनकी शर्ट की जेब से रुपये निकाल बाइक पर बैठ फरार हो गया. घटना के कुछ देर बाद मो सारिक आकाश कुमार के घर पर पहुंच जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद अगल बगल के लोगों की सहायता से पत्रकार आकाश ने उसे पकड़ नगर थाना पुलिस के सुपर्द कर दिया.
वहीं बुधवार को नगर थाना पुलिस जब उसका मेडिकल टेस्ट कराकर जेल भेजने के लिए सिविल कोर्ट ले जा रही थी तो वह पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ कोर्ट परिसर से फरार हो गया. अपराधी के पुलिस की कस्टडी से फरार होने की सूचना के बाद पत्रकार आकाश समेत उनका पूरा परिवार भय और दहशत में है. वहीं पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा अभी पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ बता रहें हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार मो सारिक अपराधी प्रवृत्ति का है और वह एक स्मैकी भी. पिछले दिनों उसने एक महिला पुलिस कर्मी के साथ भी बदतमीजी की थी. वहीं सूत्रों की माने तो अपराधी के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.