Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी व्यापार मंडल चुनाव में पिता के चार दशक की बादशाहत के बाद पुत्र ने संभाली विरासत

कुमार विपेंद्र

सीवान जिले के पचरुखी व्यापार मंडल का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि पिता के चार दशकों की बादशाहत के बाद पुत्र ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए विरासत सम्भाल ली.

पचरुखी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ इस्माइल अंसारी ने चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 267 वोट पड़े. जिसमे विकास कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी सुभास सिंह को कुल 181 मतों से परास्त कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. जबकि सदस्य के रूप में मिथलेश राम, मो सफीक, सुरेंद्र सिंह, भृगुनाथ राय और योगेंद्र सिंह का चुनाव हुआ.

गौरतलब हो कि व्यापार के पूर्व अध्यक्ष सत्यदेव रॉय के निधन के बाद से कोई चुनाव नहीं हुआ था. स्व सत्यदेव राय को पचरुखी व्यापार मंडल का भीष्म पितामह कहा जाता है. क्योंकि सत्यदेव राय जब तक जिंदा थे तब तक कोई दूसरा व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बन पाया. वे 40 वर्षों तक अध्यक्ष पद पर काबिज रहे. समाज में उनकी अच्छी प्रतिष्ठा और पकड़ थी. लोगों का कहना है कि कहीं न कहीं सत्यदेव राय के सुकर्मों का फल उनके पुत्र को मिला है. उनकी विरासत को उनके पुत्र विकास कुमार ने संभाल कर व्यापार मंडल के सदस्यों के बीच अपनी पकड़ को सिद्ध कर दिया.

You might also like

Comments are closed.