सीवान : बड़हरिया में होली व शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
सीवान के बड़हरिया थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक एसडीएम रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद एवं थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में होली और शब-ए-बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम रामबाबू बैठा ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक भी है. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाइयों का शब-ए-बरात पर भी है. इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि आगामी होली एवं शब-ए-बरात पर्व पर असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। होली के दिन डीजे, लाउड स्पीकर, अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंगियो ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर एसआई अमित कुमार वर्मा, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद (मिठू बाबू), सरपंच नूर आलम अंसारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, नसीम अहमद, मुखिया संजय प्रसाद, इम्तियाज अहमद खान, मंडल अध्यक्ष सुरेश राम, मनोज कुशवाहा, प्रेम प्रकाश सोनी, रामबाबू यादव, मधुप मिश्रा, समेत दोनों समुदायों के गणमान्य लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.