सीवान में धूम धाम से मना हुसैन डे,सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम की अगुवाई में हुआ आयोजन
सीवान में सुन्नी वक्फ़ बोर्ड और तंजीमे हुसैनी द्वारा करबल्ला के शहीद हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन के मौके पर रविवार को हुसैन डे मनाया गया.शहर के एकता इंदौर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले हुसैन को सभी धर्मो के लोगों ने याद किया.कार्य्रकम की अगुवाई कर रहे जदयू नेता सह वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने बताया कि पिछले पांच सालों से हुसैन डे मना रहे है ताकि सीवान का माहौल ठीक रहे.हुसैन डे हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मो के लोग मिलकर ये मनाते है. इस मौके पर शहर के मौलाना मजहरुल हक एकता इनडोर स्टेडियम में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन सह मुशायरा का आयोजन भी किया गया है जिसमे देश विदेश के नामचीन कवि और शायर शिरकत कर अपनी गजले और वज्मे पेश करेगें. बताते चले कि हजरत इमाम हुसैन हजरत पैगम्बर मोहम्मद के छोटे नवासे थे जिन्होंने माहे मोहर्रम के दसवें दिन हिजरी 60 में करबल्ला की धरती पर अपने और अपने कुनबे को कुर्बानी देकर इंसानियत की एक नयी जिन्दगी दी थी,जिनके जन्मदिन को सीवान में पिछले पांच सालो से हुसैन डे के रूप में धूम धाम से मनाया जाता आ रहा है.कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेता शाहिद अली ने भी शिरकत किया.
Comments are closed.