Abhi Bharat

कैमूर : दिव्यांग कुष्ठ विधवा महिला जन कल्याण संघ ने 21 सूत्री मांगो को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखंड परिसर में दिव्यांग कुष्ठ विधवा महिला जन कल्याण संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

वहीं इसकी अध्यक्षता दिव्यांग संघ अध्यक्ष कैमूर के सुधाकर तिवारी ने की. धरना प्रदर्शन के दौरान प्रखंड के विभिन्न जगहों से पहुंचे दिव्यांग कुष्ठ विधवा महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया.

धरना प्रदर्शन के दौरान सभी वृद्ध विकलांग पुरुष महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को पेंशन में बढ़ोतरी दिव्यांगों को चलने के लिए स्कूटर, हर विभाग में आरक्षण, राशन कार्ड आवास में आरक्षण, गैस में 90% एवं बिजली में भी 90% आरक्षण इन सभी विभिन्न मांगों को सरकार पूरा करें. इस दौरान लोगों ने सरकार से दिव्यांग आयोग का गठन करने के लिए भी मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.