सीवान : तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के डीएवी पब्लिक स्कूल, कंधवारा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे-बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम की जबरदस्त प्रस्तुति दी. वहीं समापन समारोह में सीवान के एएसपी कार्तिकेय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहें.
समापन समारोह के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल गया ज़ोन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ यूएस प्रसाद, मुजफ्फरपुर के एसके झा, भागलपुर के कमल किशोर सिन्हा, बेगूसराय की सुश्री अंजलि, आरा के एके जेना और मेजबान स्कूल के प्राचार्य सह आयोजन के संयोजक वीके पाठक द्वारा विजेताओं और उपविजेताओं को ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया. पुरे प्रतियोगिता में गया ज़ोन विजेता जबकि मुजफ्फरपुर ज़ोन उपविजेता घोषित हुए. जिन्हें एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया. समारोह की शुरुआत में स्कुल की छात्राओं ने जबर्दस्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को झूमने को मजबूर कर दिया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने इस प्रकार के आयोजन के लिए डीएवी प्रबंधन को बधाई देते हुए बच्चों को खेल प्रतियोगिताओ की महत्ता की बात बताई. समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ यूएस प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अंजलि ने किया.
समारोह का सफल संचालन डीएवी पब्लिक स्कूल पुर्णिया के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने किया. बता दें कि इस तीन दिवसीय मेगा खेल आयोजन को सफल बनाने में मेजबान स्कुल के प्राचार्य की अगुवाई में पूरा स्कुल परिवार पूरी एकजुटता के साथ दिन रात जुटा रहा.
Comments are closed.