कैमूर : डीएम ने भभुआ मण्डल कारा का किया औचक निरीक्षण, जांच में नहीं मिला कोई आपत्ति जनक सामान
कैमूर में गुरुवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा मंडल कारा भभुआ का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
जिला पदाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान भभुआ मण्डल कारा से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा कारा अधीक्षक को कारा प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त हुआ था कि एक बार भभुआ मण्डल कारा का निरीक्षण किया जाय जिसको लेकर आज छापेमारी की गयी. जिसमे कोई भी आपत्ति जनक समान नही पाया गया, मण्डल कारा के जेलर को कड़ा निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.