सीवान : सात दशक बाद पूरा होगा पचरुखी के इस गांव में सड़क का सपना
कुमार विपेंद्र
सीवान के पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर से मल्लुपुर हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को पक्कीकरण देखने की आश में लगभग पथरा चुकी आँखों में एक बार फिर उम्मीद की किरणें दिखाई दे रही हैं. ग्रामीणों की मुराद आखिरकार अब पूरी होती जो नजर आ रही है.
यहां यह बात काबिले गौर है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मद से इस सड़क की निविदा 2008-09 में ही हो चुकी थी. लेकिन ग्रामीणों की आस वर्षों की देरी होने के कारण लगभग टूट चुकी थी. क्योंकि आजादी के 70 वर्ष बाद भी यहां के ग्रामीणों को एक अदना सा सड़क का इंतजार ही रहा. आखिर इंतजार के 70 वर्ष कम नहीं होते हैं. लेकिन जब रविवार को सांसद पुत्र सह भाजयुमो कार्यसमिति के सदस्य हैप्पी यादव, भाजयुमो जिला महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल और अनमोल मोती कंस्ट्रक्शन के मालिक सह संवेदक प्रकाश कुमार नारायणपुर गांव में पहुंचे और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनने वाली सड़क का जायजा लेने लगे तो ग्रामीणों ने कौतूहल पूछ ही लिया. जैसे ही भाजयुमो महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल ने सड़क निर्माण की जानकारी दी तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे. स्थानीय लोगों में यह चर्चा होने लगी कि सड़क बन जाने से हमारी हर परेशानी दूर हो जाएगी.हमारा गांव भी “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” की कतार में शामिल हो जाएगा.
खुशी व्यक्त करने वालों में श्रीराम चौधरी,पंकज यादव, अजय यादव,सुग्रीव महतो, सनीष सिंह, जवाहर महतो, वासुदेव चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, कुंदेश्वर यादव, विशाल विशु सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Comments are closed.