सीवान : ब्रांडेड कंपनी का नकली जींस व कपड़ा बेच रहे तीन दुकानों में हुई छापेमारी, तीनों दुकान के संचालक गिरफ्तार
सीवान में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली कपड़े बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है, जिसमें कपड़ों को मंहगी कीमत पर बेचकर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक ब्रांडेड कंपनी स्पार्की के अधिकारियों की सूचना पर नकली गारमेंट्स बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध दुकानों में छापेमारी हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में कंपनी के बैच लगे हुए जींस, शर्ट व टीशर्ट बरामद की गई. मामला नगर थाना क्षेत्र की है. गुरुवार को यहां ब्रिस्क ऑइ मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा नकली गारमेंट्स बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध दुकानों में छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान कंपनी के सीनियर प्रबंधक पश्चिम विहार दिल्ली थाना क्षेत्र के ज्वालपुरी निवासी भगवान दास का पुत्र मूलचंद्र एवं उनके टीम द्वारा नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित के सहयोग से शहर के नया बाजार मार्केट, शीश महल मार्केट व बड़ी मस्जिद के पास दुकानों में छापेमारी की गई. जहां भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर लगाकर लोकल कपड़ों की बिक्री की जा रही थी. तीन दुकान में छापेमारी की गई. जहां नकली स्पार्की कंपनी का जींस काफी मात्रा में बरामद हुआ. छापामारी के दौरान आसपास के दुकानदार सचेत हो गए. जिसके कारण अन्य दुकानों से सामान बरामद नहीं हुआ. तीनों दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
तीन दुकानों में हुई छापेमारी
नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित शिवम गारमेंट्स में छापेमारी हुई. जिसमें छः पीस नकली जींस बरामद हुई. दुकान मालिक संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी छापेमारी शीश महल मार्केट में अकरम होजरी गारमेंट्स में हुई. जिसमें 85 पीस नकली शर्ट बरामद की गई. दुकान मालिक मोहम्मद ओवैस को गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरी छापेमारी बड़ी मस्जिद के समीप विकास हैंडलूम में की गई. जहां 68 पीस जींस पैंट नकली बरामद किए गए. दुकान मालिक नवीन जैन को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित ने बताया कि स्पार्की कंपनी के सीनियर मैनेजर के द्वारा सूचना दिया गया कि बाजार में नकली कपड़े की बिक्री हो जा रही है. जिनमें कंपनी के सहयोग से छापेमारी की गई. तीन दुकानों से नकली कपड़े बरामद हुए. सभी जब्त कर लिए गए हैं. अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
वहीं स्पार्की कंपनी के सीनियर मैनेजर ने बताया कि हमारी कंपनी ब्रांड प्रोटेक्शन का काम करती है. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज किया गया है, ताकि दुकानदार नकली सामान बेचने से परहेज करें एवं ग्राहकों को उचित गारमेंट्स उपलब्ध हो. नकली समान बेचने पर टैक्स की चोरी भी होती है एवम कंपनी की साख प्रभावित होती है. (अमन राज श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.