Abhi Bharat

नालंदा : पुलिस के बाद अब उत्पाद विभाग ने पहड़तल्ली मोहल्ले में ड्रोन उड़ा खोजा शराब

नालंदा में पिछले महीने सोहसराय थाना इलाके के पहड़तल्ली मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से हुए 12 लोगों की मौत के बाद जहां एक ओर नालंदा पुलिस सजग दिख रही हैं. वहीं उत्पाद विभाग द्वारा भी इस इलाके में लगातार कार्रवाई कर शराब माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन के माध्यम से पहड़तल्ली, मंसूरनगर व बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में शराब की खोज की. हालांकि किसी घर से शराब की बरामदगी तो नहीं हुई, मगर मोहल्लेवासियों या जो अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है उसमें भय का माहौल देखा जा रहा है.

बता दें कि उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में एलटीएफ प्रभारी व उत्पाद विभाग के अधिकारी व जवान मौजूद थे. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जहरीली शराब कांड के बाद लगातार इस इलाके में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. लगातार हो रहे कार्रवाई से लोगों में विश्वास पैदा हुआ है, जो लोग सूचना देने से कतराते थे आज वे निर्भीक होकर सूचना भी दे रहे हैं. आगे होली जैसे महापर्व के मौके पर इस तरह की घटना न घटे इसके लिए विभाग पूर्व से तैयारी में है. पूरे जिले में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ड्रोन की मदद से आज इस इलाके में शराब की खोज की गयी इसके बाद, सोहसराय, खासगंज, रामचंद्रपुर व नूरसराय समेत अन्य जगहों पर यह अभियान चलाया जाएगा. इस मौके पर एलटीएफ प्रभारी इंद्रजीत कुमार, इंस्पेक्टर रामनरेश प्रसाद, दारोगा राजेश कुमार, मो इरशाद, नेहा प्रियदर्शी, वीरेन्द्र कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.