सीवान : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 के दुसरे दिन किशोरों ने किया जोरदार प्रदर्शन
सीवान में बिहार भर के डीएवी पब्लिक स्कूल्स के बच्चों के खेल महासमर के दूसरे दिन शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं में नन्हे व किशोर खिलाडियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. एक तरफ जहाॅं एथलेटिक्स के विभिन्न प्रतियोगिताओं में 59 पॉइंट के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, गया ने शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं 20 पॉइंट के साथ डीएवी विक्रमगंज दूसरे स्थान पर और 17 पॉइंट के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल, सीआरआरसी ने कब्जा जमा सफलता का परचम लहराया.
वहीं अत्यंत ही रोमांचक मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान की बेटियों ने क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर अपने जबरदस्त जोश व जुनून का परिचय देते हुए डीएवी पुर्णिया की टीम को नौ विकेट से धराशायी कर दिया. श्रुति की कप्तानी में निष्ठा एवं आर्या की बल्लेबाजी और साक्षी, प्राची व सुर्या की तूफानी गेंदबाजी का दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया. दूसरी तरफ शतरंज के बालक वर्ग मे डीएवी बीएसइबी पटना ने डीएवी बक्सर को पटखनी दे दिया. जबकि बैडमिन्टन के बालक वर्ग में डीएवी बीएसइबी पटना ने डीएवी आरा को परास्त कर दिया. वहीं बैडमिन्टन बालिका वर्ग में डीएवी बक्सर विजेता और डीएवी नवादा उपविजेता रहें. बास्केटबॉल बालिका वर्ग में डीएवी एनटीपीसी कहलगाँव विजेता और डीएवी इटावानगर बेगूसराय उपविजेता रहें. शूटिंग में बालक वर्ग में डीएवी आईओसी प्रथम स्थान पर जबकि बालिगा वर्ग में डीएवी हवेली खड़गपुर ने प्रथम स्थान पर कब्ज़ा जमाया.
Comments are closed.