Abhi Bharat

कैमूर : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की स्मृति में जरूरतमंदों में राशन और कपड़े का वितरण

कैमूर में अखण्ड भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म माह उत्सव स्वस्थ भारत केन्द्र और वर्ल्ड साइंटिफिक एंड स्पिरिचुअल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत वर्ल्ड साइंटिफिक एंड स्पिरिचुअल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी द्वारा सोमवार को शहर में महावीर स्थान से लेकर कैमूर स्तंभ तक प्रभात फेरी निकाली गई.

प्रभात फेरी के बाद श्री बाबा ब्रह्मचारी स्थान मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार का विशेष आयोजन किया गया. साथ ही भभुआ के सिकरा गांव में कमजोर, जरुरतमंद, उपेक्षित, विधवा व असहाय महिलाओं को साड़ी सेट, वरिष्ठ नागरिकों को कपड़े व कमजोर परिवारों को राशन वितरित किया गया. इनमें महिला लोगों को साड़ी वितरित कर इनके साथ इनकी जरूरत को लेकर संवाद कार्यक्रम भी किया गया.

बता दें कि अंत्योदय के लिए सभी गांवो में जरूरतमंद लोगों को राशन व कपड़े वितरित किया जा रहा है. सिकरा गांव में जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क साड़ी सेट प्रदान किया गया. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को धोती प्रदान किया गया. जिनको राशनकार्ड नही मिला उनमें निःशुल्क राशन वितरित किया गया. वितरण कार्यक्रम का संयोजन संगठन के सदस्य चंदन कुमार पाण्डेय व अखिलेश कुमार द्वारा किया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.