Abhi Bharat

सीवान : समाहरणालय में मनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, अधिकारियों ने ली देश को कुष्ठ मुक्त बनाने की शपथ

सीवान में रविवार को जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई. वहीं समाहरणालय परिसर में भी जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया.

कार्यक्रम के शुभारंभ में अपर समाहर्ता रमण कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन, अपर समहर्ता साकेत कुमार, प्रियंका कुमारी, एनआईसी प्रभारी राजीव कुमार ने संयुक्त रुप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पदाधिकारियों को कुष्ठ रोगियों और विकलांग व्यक्तियों से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखने, उनकी मदद करने और देश की कुष्ठ मुक्त बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई गई. एडीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें अपने प्रयासों से आजादी दिलाई, उनके सपनों का स्वराज हमने पाया, लेकिन हमें उनकी कल्पना के सुराज की स्थापना करनी है. ऐसा राज जहां सभी लोग सुखी और समृद्ध हों और राष्ट्र निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर होता रहे. उन्होंने कहा कि गांधी जी के शरीर पर एक धोती हाथ में लाठी थी और इसी के बल पर उन्होंने हमारी दुनिया बदल दी.

मौके पर जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला निबंधन पदाधिकारी तारकेश्वर पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार समेत जिला के वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.