सीवान : सरयू नदी में मछली मारने के दौरान मछुआरों को मिली चांदी की माँ दुर्गा की मूर्ति
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को मछली मारने के दौरान मछुआरो को चांदी से बनी माँ दुर्गा की एक मूर्ति बरामद हुयी. घटना दरौली थाना क्षेत्र स्थित सरयू नदी घाट की है. नदी से माँ दुर्गा की मूर्ति मिलने के बाद पुरे इलाके में बात आग की तरह फ़ैल गयी और उसे देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बरामद मूर्ति का वजन पांच किलो बताया जा रहा है जो कि शुद्ध चांदी से निर्मित है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को दरौली सरयूनदी में मलपुरवा गांव निवासी धन्नु मल्लाह व उमेश मल्लाह सरयूनदी में मछली पकड़ने गए थे. मछली पकड़ने के दौरान जाल जब बाहर निकाले तों उस जाल में एक मूर्ति फांसी हुई थी. जो की चांदी से बनी माँ दुर्गा की मूर्ति थी. तौल करने पर उसका वजन पांच किलो ग्राम हुआ. दोनों मछुआरे मूर्ति को अपने घर लेते आयें. घर लाकर बालू से साफ करने पर मूर्ति चांदी की तरह चमकने लगी.
वहीं मूर्ती मिलने की सूचना दरौली प्रखंड में चारों तरफ फैल गई. माँ दुर्गा की मूर्ति देखने के लिए पुरुष-महिलाएं व बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं लोग फलमूल व रूपए-पैसे का चढ़ावा चढ़ा कर मूर्ति को पूजने भी लगे. बाद में ग्रामीणों ने निर्णय किया कि थाना क्षेत्र के दुब्बा गांव में स्थित मंदिर में रख दिया जाए. जिससे कि श्रद्धालु पूजा करें.
Comments are closed.