कैमूर : बिहार सरकार के नशामुक्ति अभियान के आदेश की शिक्षकों ने जलाई प्रतियां
कैमूर में शिक्षा विभाग द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने और नशामुक्ति अभियान को गति देने के लिए शिक्षकों जवाबदेह बनाए जाने पर व्यापक स्तर पर इसका विरोध होने लगा है. एक ओर जहां सियासी पार्टियों ने इस आदेश का विरोध किया है वही कैमूर में शिक्षक संगठनों ने रविवार के दिन भभुआ समेत अन्य प्रखण्ड मुख्यालय में भ्रमण कर आदेश का विरोध करते हुए प्रतियां जलाई.
जिलामुख्याल भभुआ स्थित एकता चौक पर भारी संखया में जुटे शिक्षकों ने प्रतियां जलाते हुए कहा कि इस आदेश को हम सब शिक्षक किसी भी हाल में नही मानेगे. प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव जनार्दन सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी राज्य सरकार शिक्षकों को जागरूकता अभियान में लगा चुकी है. लेकिन इस बार इस आदेश को नही माना जाएगा.
प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव में कहा कि सरकारी विद्यालयों में सबसे गरीब तबका पढ़ता है, जिनके अभिभावक भी काफी निम्न स्तर के आर्थिक रूप से भी कमजोर है. ऐसे में शिक्षक बच्चो को संम्भलने के बजाए यदि शराबियों को पकड़ने जाएंगे, इसकी सूचना प्रशसन को देंगे, सरकार के इस फैसले से राज्य भर के शिक्षक की जान माल की रक्षा सबसे बड़ा प्रश्न है, जिसका विरोध करते हुए हम शिक्षकों ने सरकारी आदेश का विरोध कर उसकी प्रतियां जलायी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.