कैमूर : अत्याधुनिक संसाधन से लैस नये थाना लोहरा का जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने किया उद्घाटन
कैमूर में नक्सल प्रभावित अधौरा थाना क्षेत्र को दो हिस्सों में विभाजित कर पुलिस विभाग द्वारा एक और नया थाना का निर्माण किया गया, जो आज से क्रियाशील हो गया. इस नए थाना का प्रथम थानेदार के रूप में पुअनि (2009) बैच के बालवृंद प्रसाद को नियुक्त किया गया. नया थाना का मुख्यालय अधौरा के लोहरा गांव में रखा गया है, जिसका आज विधिवत उद्घाटन डीएम नवदीप शुक्ला तथा आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने किया.
बता दें कि नये थाना के क्रियाशील होने से पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है वहीं भौगोलिक दॄष्टि से जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में अपराध पर नकेल कसने पर पुलिस को बड़ा सहयोग मिलेगा. क्रियाशील नये थाने में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु एक वाहन एवं एक मोटरसाइकिल के साथ सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं. लोहारा थाना अंतर्गत कुल 14 गांव लोहरा खानधार बहवार कोटमदाग सरइनार चटहास गुल्लु पचमाहुल लोंदा कदरकला कदहर खुर्द हार गम्हारी टोला व कुफरा टोला शामिल हैं. उक्त 14 गांव के लोग अब अपने प्राथमिक शिकायत लोहरा थाने में दर्ज कराएंगे अन्य स्थानों की तरह इस थाने में भी प्रत्येक शनिवार अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष भूमि विवाद से संबंधित मामले को निष्पादन करेंगे इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कैमूर द्वारा थानाध्यक्ष लोहरा एवं पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी कर्मी को उक्त 14 गांव में अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
वहीं एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इसकी अधिसूचना वर्ष 2014 में हो चुकी थी. इस थाने के पहले थानाध्यक्ष के रूप में पुअनि (2009) बैच के बालवृंद प्रसाद को नियुक्त किए गए हैं तथा पुअनि सुरेश राम सअनि अजय कुमार उरांव एव 10 सैंप एक सेक्शन पुलिस बल एवं पांच चौकीदार पुलिसकर्मी थाने पर तैनात किए गए हैं. थाने का विधिवत तरीके से संचालन हो सके इसके लिए क्षेत्र लोगों को किसी तरह की दिक्कत परेशानी ना हो. फिलहाल, पुलिस की प्राथमिकता है कि पुलिस की मदद जल्द से जल्द लोगों को मिल सके और क्षेत्र अपराध मुक्त हो सके. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ, प्रखंड प्रमुख/ अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी अधौरा तथा पत्रकार बंधु, स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि के साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.
विदित हो कि कैमूर में अभी तक कुल 17 थाने थे. लोहरा थाना मिला कर ज़िले में अब 18 थाना हो गये. जिनमे भभुआ, भगवानपुर, अधौरा, सोनहन, करमचट, बेलांव, चांद ,चैनपुर, मोहनिया, दुर्गावति, कुदरा, रामगढ़, नुवाओं, कुढ़नी कुछीला, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला थाना और लोहरा थाना शामिल है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.