सीवान : लायंस क्लब ने गर्भवती महिलाओं के बीच किया पौष्टिक आहार का नि:शुल्क वितरण
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में समाज सेवा व सामाजिक कार्यों के लिए अग्रणी संगठन लायंस क्लब द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत नि:शुल्क पौष्टिक आहार वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सीवान के डीएम महेंद्र कुमार, सिविल सर्जन शिवचंद्र झा और लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस अवसर पर जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने के उपाय बताए गए और इस दौरान सही खान-पान व बरती जाने वाली सावधानियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं लायंस क्लब सीवान की ओर से गर्भवती महिलाओ के बीच पौष्टिक आहार का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम महेंद्र कुमार ने लायंस क्लब के एज्मकर तारीफ की. डीएम ने कहा कि लायंस क्लब सीवान सोशल वर्क में बेहतर कार्य कर रहा है. साथ ही जनहित से जुड़े सरकारी अभियानों में भी इसकी भूमिका बेहद सराहनीय रही है. वहीं सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने कहा कि लायंस क्लब ने पौष्टिक आहार का वितरण कर एक प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य किया है.
मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव सह अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, पूर्व अध्यक्ष डॉ एमडी शादाब, पूर्व सचिव डॉ रामेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष अब्दुल हमीद, रुपेश कुमार, राजेश गुप्ता, डॉ बृजेश सिंह, डॉ आसिफ हुसैन, शाहनवाज आलम, प्रशांत शुक्ला, डॉ अयाज़ हैदर, लायंस क्लब के पीआरओ सह पत्रकार अरविन्द कुमार पाठक, डॉ पंकज कुमार, इं. सगीर आलम, संजय कुमार गुप्ता, शमशाद, उमैर फरीद, विजय कुमार गुप्ता, विकास सोमानी, अनुग्रह नारायण भारद्वाज, धरम गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, डॉ अब्दुल वाहिद, डॉ अमजद खान, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ शहबाजउल हक, कुमार गंधर्व, डॉ के एहतेशाम, लिसा लाल, जमशेद अली, मौजूद रहें.
Comments are closed.