सीवान के प्रतिक हीरो लूट काण्ड का पर्दाफास,मुख्य साजिश कर्त्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे
सीवान पुलिस ने शहर के प्रतिक हीरो बाईक एजेंसी के एरिया मैनेजर को गोली मारकर हुए 17 लाख रूपये के लूट की घटना का पर्दाफास कर दिया है.पुलिस ने घटना के मुख्य साजिश कर्त्ता को गिरफ्तार भी कर लिया है.गिरफ्तार शख्स कोई और नहीं बल्कि प्रतिक हीरो का ही सुपरवाईजर बताया जा रहा है.पुलिस ने उसके पास से लूटी गयी रकम में से 20 हजार रूपये भी बरामद किये हैं.विदित हो कि गत 24 अप्रैल को दिन के करीब 3:25 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित प्रतीक हीरो एजेंसी के एरिया मैनेजर मनीष कुमार सिंह 17 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी पुलिस लाईन के पास घात लगाये अपराधियों ने मनीष को गोली मार दिया और 17 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए थे.घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने ईटीवी को बताया कि 17 लाख रुपये लुट मामले के मुख्य साजिश कर्त्ता राजन कुमार साह जो कि एजेंसी में सुपरवाईजर का काम करता है,की गतिविधि संदिग्ध लग रही थी लिहाजा पुलिस ने उसे ट्रैप किया और फिर उसके खिलाफ़ सबूत हाथ लगने पर उसे गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव से गिरफ्तार किया गया.उन्होंने ये भी बताया कि लूट की 20 हजार रूपये जो इसे अग्रिम राशि के रूप में मिली थी,को जप्त कर लिया गया है.गिरफ्तार राजन कुमार साह ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को घटना में शामिल अन्य अपराधियों का नाम भी बताया है.फिलवक्त,पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Comments are closed.