बेतिया में बुधवार को एकबार फिर एक अबला को दहेज़ की बलि बेदी पर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद की है. जहां दहेज़ की खातिर विवाहिता की गला दबकर हत्या कर दी गयी. मृत्तका का नाम नीतू कुमारी है जो नौरंगाबाद निवासी पप्पू गिरी की पत्नी थी.
बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर के रहने वाले ललन गिरी ने लाखो रूपये खर्च कर अपनी दुसरी बेटी नीतू को दुल्हन बना कर डोली मे विदा किया था. आठ साल पहले बेतिया के नौरंगाबाग के रहने वाले जयनंदन गिरी के पुत्र पप्पु गिरी से नीतू की धुमधाम से शादी तो कर दिया. लेकिन उन्हे क्या पता था कि दहेज के दानव उनकी बेटी को दहेज की बली बेदी पर चढ़ा देंगे. नीतू के पति व उसके ससुराल वाले हमेशा पैसे की मांग करते थे और इसके लिए हमेशा उसकी पिटाई भी करते थे. लेकिन ललन गिरी को यह मालुम नहीं था कि दहेज के लालची लोग उनकी बेटी को मौत के घाट उतार देंगे. नीतू एक पढ़ी लिखी लड़की थी. जिसके लिए उसे कई बार पुरस्कार भी मिल चुका था. लेकिन शादी के बाद से हीं उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया गया था. जिसकी शिकायत उसने कई बार अपने परिजनो से की थी. नीतू के भाई की माने तो उसकी बहन की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है और खुद उसके पति ने हीं गला दबाकर उसकी हत्या की है.
वहीं घटना के बाद नीतू के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. साथ ही नीतू के तीन बच्चो में से एक बच्चा भी गायब बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति और ससुराल वालो की तलाश शुरू कर दी है.
Comments are closed.