नालंदा : नशे की हालत में पकड़े गए शराबियों को डीएसपी ने दिलायी शपथ
नालंदा में बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पटेल कॉलेज के समीप 10 शराबी को गिरफ्तार किया है. सभी नशेडिय़ों को जेल भेजने से पूर्व डीएसपी ने जीवन मे शराब का सेवन न करने की शपथ दिलायी. शायद बिहार का यह पहला मामला है जब पकड़े गए शराबियों ने भविष्य में शराब नहीं पीने की शपथ डीएसपी के समक्ष लिया.
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
लखन चौधरी (55) पिता फागु चौधरी, प्रेम राम (38) पिता अर्जुन राम, अरुण राम (60)पिता ईश्वर राम, लड्डू कुमार (24) पिता होलु राम, राजेश राम (45) पिता स्व. सीतराम,जितेंद्र कुमार (45) पिता स्व बाबूलाल, सभी थाना क्षेत्र के महलपर निवासी हैं. अजय वर्मा (38) पिता डमरसी साव,गुड्डू कुमार (42) पिता स्व राजो यादव, सभी थाना क्षेत्र के सालूगंज निवासी हैं. चन्दन दास (35) पिता भगवान दास, थाना क्षेत्र के अम्बेर हड़िया पोखर निवासी है. दिलीप कुमार (35) पिता जगदीश दास थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी है.
क्या बोले सदर डीएसपी
सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर बिहार थाना की पुलिस ने पटेल कॉलेज के पीछे रेड कर शराब का सेवन कर रहे 10 शराबियों को नशे की हालत में 5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच में सभी का नशे में होने की पुष्टि हुई. सभी आरोपियों को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.