Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में हुए दीनानाथ सोनी हत्या मामले में तीसरे दिन दर्ज हुई प्राथमिकी

सीवान के बड़हरिया के केनरा बैंक के पास मंगलवार के दिन भीड़-भाड़ वाले जगह पर बेखौफ अपराधियों ने 70 वर्षीय दीनानाथ सोनी को गोलीमार हत्या कर दी थी. दीनानाथ सोनी हत्याकांड में गुरुवार तीसरे दिन प्राथमिकी दर्ज कर ली गई.

प्राथमिकी दीनानाथ सोनी की पत्नी सुनैना देवी के बयान पर दर्ज की गई है. सुनैना देवी ने अपने बयान में कहा है कि सोमवार की शाम अपने बेटी के घर शादी समारोह में गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर में गए थे. वहां से बेटी के घर शादी संपन्न होने के बाद मंगलवार को दूसरी बेटी के घर बड़हरिया आए थे. उनके पति शाम को कह कर निकले थे कि थोड़ी देर बेटी दामाद के घर बैठेंगे और वहां से घर आ रहे हैं. लेकिन बेटी दामाद के घर से निकले ही थे कि बेटी के घर से 100 गज की दूरी पर तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दिया. घायल अवस्था में बड़हरिया केनरा बैंक के सामने मूर्छित होकर गिर गए. घटना के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में लाया गया. जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सीवान सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

इस मामले में गुरुवार को बड़हरिया थाना में कांड संख्या 448 /21 दर्ज कर लिया गया. जिसमें तीन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिनकी उम्र 20 से 25 साल बताई गई है. बताते चलें कि बड़हरिया पुलिस छः माह के अंदर सभी घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज करने तक ही सीमित रही है. अब देखना है कि दीनानाथ सोनी हत्याकांड के मामले में कब तक अपराधियों के ठिकाने तक पहुंचने में पुलिस कामयाब होती है और हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.