Abhi Bharat

बेगूसराय : कुपोषण के विरुध्द दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय में कुपोषण के विरुद्ध व्यापक अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिले के 18 प्रखंडों को तीन चरण में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है. सोमवार को पांच प्रखंडों के सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर, प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना सहायक को दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है.

विकास भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की है. डीएम ने बताया कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चल रहा है, इसी के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कई ऐसी सामग्री घरों में रहती है जिससे कुपोषण से निजात पाया जा सकता है. इसी को लेकर प्रशिक्षण देकर गांव घरों तक जागरूकता फैलाई जाएगी ताकि बच्चे कुपोषण मुक्त हो सके.

इस अवसर पर डीडीसी सुशांत कुमार,आईसीडीएस डीपीओ रचना सिन्हा,एनएनएम ज़िला समन्वयक सागर कुमार, जिला परियोजना सहायक अश्वनी कौशिक, संवर्धन के जिला परामर्शी कुमारी पुष्पांजलि, पीरामल के जिला प्रतिनिधि मोहम्मद वकील सहित अन्य मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.